गाँधी सद्भावना सम्मान
कला , साहित्य ,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2020 हेतु “गाँधी सदभावना सम्मान -2020” दिए जाने हेतु निर्धारित आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं| आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2020 है| आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य सम्बंधित सूचनायें विभागीय वेबसाइटस पर उपलब्ध है|
आवेदन केवल निर्धारित फार्म द्वारा विभाग की निम्न वेबसाइटस के माध्यम से डाउनलोड कर तथा फॉर्म भर कर dsart.culture@gmail.com पर ऑनलाइन ईमेल कर सकते हैं अथवा गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन भी भेज सकते हैं.
Websites : 1- http://artandculture.rajasthan.gov.in/ravindramanach
2- http://jkk.artandculture.rajasthan.gov.in