रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार
इस पुरस्कार के लिए राशि रू. 31000 निर्धारित है। यह पुरस्कार भारत के किसी भी राजस्थानी शोध विषयक एवं साहित्यिक और रचनात्मक पत्रिकाओं के लिए अकादमी द्वारा गठित समिति की अभिशंसा के आधार पर प्रदान किया जाता है। इन भारत सरकार द्वारा पंजिकृत पत्रिकाओं की अवधि मासिक से अर्द्धवार्षिक तक होगी। यह पत्रिका डिमाई साइज में कम से कम 32 पाना (64 पेज) की होनी अनिवार्य है।
वर्ष 2022-23 के लिए 31,000 रुपए का रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार ‘राजस्थली’ पत्रिका श्रीडूंगरगढ़ (सम्पादक- श्री श्याम महर्षि) हेतु |