राजस्थानी में प्रकाशित पत्र-पत्रिका

स योजना का उद्देश्य मुलतः राजस्थानी की पत्र पत्रिकाओं को प्रोत्साहन देना है।  भारत के किसी भी नागरिक द्वारा इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

वर्ष 2022-23 के लिये पत्र पत्रिकाओं को सहयोग निम्नानुसार हैः-

8 पत्र-पत्रिकाओं को कुल 1.15 लाख रुपए की प्रकाशन सहयोग प्रदान किया गया। इनमें मासिक पत्रिका रूड़ौ राजस्थान (जोधपुर) को 30 हजार रुपए, तिमाही पत्रिकाओं कथेसर (परलीका) व राजस्थली (श्रीडूंगरगढ़) को 20 हजार रुपए प्रत्येक, दैनिक युगपक्ष (बीकानेर) को 18 हजार रुपए, पाक्षिक पत्र सूरतगढ़ टाइम्स (सूरतगढ़) को 10 हजार रुपए, पाक्षिक पत्र टाबर टोली (हनुमानगढ़) को 7 हजार रुपए, पाक्षिक पत्र उज्ज्वल मरुधरा व मरूधन (जयपुर) को 5 हजार रुपए प्रत्येक का प्रकाशन सहयोग प्रदान किया जाएगा।