Welcome to Rajasthan Brij Bhasha Akademy Jaipur
राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी एक स्वशासी संस्था है यह राजस्थान राज्य में ब्रज साहित्य के प्रचार प्रसार और विकास के लिए कार्य करती है. यह अब तक राजस्थान में ब्रज भाषा में लिखे गये बहुमूल्य पांडुलिपियों की खोज और उनके प्रकाशन का कार्य करती है. यह राजस्थान के ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवियों, लेखकों , नाटककारों, उपन्यासकारो, कहानीकारों, समालोचकों आदि की रचनाओं को प्रकाशित करवाने और उन्हें प्रोत्साहित करवाने का काम करती है. ब्रज भाषा के साहित्कारों लेखकों को वित्तीय सहयोग , शोधवृत्तियां आदि प्रदान करती है.